ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध चिकित्सा सेवाएं: योग्यता से परे 'डॉक्टर' कर रहे हैं इलाज, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
मलेरिया का गलत दवा देने पर हालत बिगड़ी
बरडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आदर में अवैध रूप से चिकित्सा सेवाएं देने और बिना योग्यता के डॉक्टरों द्वारा रोगियों का इलाज किए जाने की गंभीर शिकायत सामने आई है। यहां तक कि बिना शिक्षा के पिता पुत्र सभी इलाज करते हैं। जी हां ग्राम आदर निवासी स्वर्गीय शेख सामिमुदिन के पुत्र नवाब आलम ने इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मझिआंव डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ को लिखित आवेदन देकर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन के माध्यम से शिकायत किया गया है कि आदर निवासी स्वर्गीय कबीर अंसारी के पुत्र गयासुद्दीन अंसारी (मुखिया पति), गयासुद्दीन अंसारी के पुत्र सुहेल अंसारी, और नन्हकूदीन अंसारी के पुत्र यूसुफ अंसारी इन तीनों के द्वारा अवैध रूप से चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। और मेडिकल दुकान भी रखे हैं। नवाब आलम ने बताया कि जब वह इलाज के लिए सुहेल अंसारी के पास गया, तो उन्हें मलेरिया बताया गया, और बिना किसी वैध डॉक्टरी योग्यता के मलेरिया का इंजेक्शन तथा दवाइयां दी गईं। दवा लेने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे उन्होंने आरोप लगाया कि इलाज गलत तरीके से किया गया।
नवाब आलम ने कहा कि ग्राम आदर में बिना डाक्टरी की पढ़ाई किए, फर्जी डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है और मेडिकल संचालित हो रहा है। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है, ताकि ऐसे अवैध रूप से चल रहे चिकित्सा केंद्रों पर अंकुश लगाया जा सके ,और लोगों की जान को खतरे से बचाया जा सके।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार यह मामला थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह समस्या थाना क्षेत्र के कई गांवों में भी है, जहां अवैध चिकित्सा सेवाएं दी जा रही है। हालांकि, समय-समय पर संबंधित अधिकारियों द्वारा ऐसे फर्जी क्लीनिकों पर कार्रवाई की जाती तो लोगों में डर बना रहता और फर्जी डॉक्टर पैसे के लालच में गलत काम नहीं करते। इधर आवेदन के संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। उक्त आवेदक को जिला के वरीय पदाधिकारी को भेज दिया गया है और दिशा निर्देशानुसार जांच कर अवैध तरीके से क्लीनिक संचालकों के खिलाफ कार्यवाई किया जाएगा।
Comments
Post a Comment